अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत कोदोभाटा पर माता लक्ष्मी का हुमन पुजा पाठ कर विसर्जन धूमधाम से मनाया गया

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

अमलीपदर अगहन के प्रत्येक गुरुवार के दिन लक्ष्मी पूजा का सनातन धर्म में भी उल्लेख किया गया है। ग्रंथों में इसका वर्णन इस प्रकार मिलता है कि अगहन गुरुवार को अगर सुहागिन महिलाएं बुधवार की रात्रि घर की साफ-सफाई करके पूर्ण निष्ठा से लक्ष्मीदेवी की उपासना करती हैं तो देवी प्रसन्न होकर वहां स्थायी निवास करती हैं।
ग्राम पंचायत कोदोभाटा निवासी उपस्थित
कर्ता बालाराम नायक /करुणा नायक
आचार्य श्री देवनारायण त्रिपाठी
विशेष सहयोगी -माँ दुर्गा मंदिर के पुजारी श्री उग्रसेन बघेल
समिति -कैलास बघेल,सुबल सोनवानी,चिंटू नायक, सोहन नायक
पुराण परायण में सहयोगी श्री डबल बघेल,हुमधर बघेल ,भोला पुजारी ,गगनेश्वर बघेल ,भरत बघेल ,
श्रीमती भारती नायक
कस्तूरी नायक ,प्रेमशीला नायक, गीता नायक, डालो सुरेश,हराबति बघेल,
आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *