अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत मदांगमुडा पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज सिंह ठाकुर ने थामा क्रिकेट का बल्ला

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मंदागमुड़ा मे आज शनिवार को ड्रीम इलेवन क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर पहुंची तो ग्राम मंदागमुड़ा के ग्रामीणो व क्रिकेट खिलाड़ियो ने जोरदार स्वागत किया। ग्राम मंदागमुड़ा मे ड्रीम इलेवन क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं ट्राफी के साथ कई आकर्षक पुरस्कार रखे गये है, इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर व पूजा अर्चना व बल्ला थामकर किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ मे ग्राम के बालिकाओ का उद्घाटन मैच का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने शुभकानाए देते हूए कहा इस तरह के खेल आयोजन से क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है उन्होने सभी खिलाडियों से पुरी तरह खेल भावना के साथ अनुशासन में खेल का प्रदर्शन करने की अपील की है। श्रीमति ठाकुर ने कहा आज के समय मे क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल है और हमारे क्षेत्र मे प्रतिभाओ की कमी नही है खेल के मैदान मे हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल भावना होनी चाहिए क्योकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलु है।
ग्राम पंचायत मंदागमुड़ा के सरपंच खगेश्वर नागेश ने कहा खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योकि स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मन वास होता है। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सरपंच खगेश्वर नागेश, उपसरपंच हेमांदीबाई सोनवानी, गौकरण बघेल, लुदरसिंग पाथर, झाखर धरमसिंग, कांग्रेस नेता उमेश डोंगरे, लोकेश पाथर, यशवंत कुमार बघेल, मनोज कुमार, जगमोहन बघेल, घांसीराम मांझी, चिराग ठाकुर, परमेश्वर नायक एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन क्रिकेट खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *