✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम कुल्हाड़ीघाट मे एक पति इतना जल्लाद निकला कि अपनी पत्नि से खाने के लिए तंबाकू मांगा तंबाकू नही देने पर पति इतना क्रोधित हो गया कि रसोई घर के चुल्हे मे जल रहे लकड़ी को निकालकर पत्नि के सिर मे ताबड़तोड़ वार किया जिससे सिर फट गया उसके बाद भी पति का मन नही भरा तो पत्नि के आंख मे जलती चुल्हे की लकड़ी को घुसेड़ दिया जिससे पत्नि की मौत हो गई। मैनपुर पुलिस द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मामला मैनपुर के दुरस्थ वनांचल कुल्हाड़ीघाट के होने के कारण 14 दिसम्बर को सूचना मिली कि ग्राम कुल्हाड़ीघाट मे एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे नाली गड्ढा मे पड़ा हुआ है गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, एसडीओपी पुलिस रूपेश डांडे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंग बैस एवं हमराह स्फाट ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर मामले मे विवेचना किया तो शराब के नशे मे आरोपी पति द्वारा अपनी पत्नि को तंबाकू नही देने से क्रोधित होकर रसोई मे जल रहे चुल्हे की लकड़ी से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर सिर फटने तक मारा फिर उसी जलती लकड़ी से पत्नि की दाहिने आंख को कोचक कर फोड़ दिया और हत्या कर दिया।
मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट गांव का है गांव के बुजुर्ग फूलसिंह नेताम पिता स्व. मोतीराम नेताम उम्र 57 वर्ष पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है। मृतिका एवं आरोपी के बेटे रामजी नेताम ने घटना की जानकारी मैनपुर पुलिस को दी थी उसके बाद पुलिस ने जांच की और मृतिका रमुला बाई के पति फूलसिंह नेताम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी फूलसिंह द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक 11 तारीख की रात वह नशे में धुत था उसने अपनी पत्नी रमुला बाई से तम्बाखू मांगा लेकिन उसने नही दिया फूलसिंह इस बात से नाराज हो गया और रसोई में जल रही लकड़ी से उसके सिर में ताबड़तोड़ बार कर दिए यही नही उसी लकड़ी से उसने अपनी पत्नी की दाहिनी आंख भी फोड़ दी पीड़िता जान बचाने के लिए घर से निकलकर बाहर भागी ओर एक नाली नुमा गड्ढे में जा गिरी पीड़िता इतनी जख्मी हो चुकी थी वह गढ्ढे से बाहर नही निकल पायी रातभर गढ्ढे में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गईं।
फूलसिंह को इस बात का होश नही रहा सुबह जब उसने पत्नी को गढ्ढे में मृत हालत में देखा तो उसने शराब पीना शुरू कर दिया और ग्रामीणों को अपनी पत्नी के मायके जाने की बात कहनी शुरू कर दी आरोपी के बेटे ने जब मैनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी तब मामले का खुलासा हुआ फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या कहते है थाना प्रभारी
मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने प्रेस वार्तालाप में news24carate संवाददाता को बताया कि ग्राम कुल्हाड़ीघाट मे आरोपी फुलसिंग नेताम द्वारा अपनी पत्नि रमुला से तंबाकू मांगने पर नही देने से अत्याधिक क्रोधित होकर अपनी पत्नि से गाली गुफ्तार करने लगा और चुल्हे की लकड़ी से उसके सिर मे ताबड़तोड़ हमला किया जिससे खून बहने लगा तथा जलती लकड़ी से रमुला के आंख को फोड़ दिया और उसकी हत्या कर दी। फुलसिंग के विरूद्ध हत्या का अपराध सिद्ध पाये जाने पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय मे पेश किया गया और जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंग बैस, प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा, विनोद नरेटी, रविकांत सिंग, अजय राजपूत, दिनेश कोसरे, भुपेन्द्रसाय पैकरा, बिरबल नेताम, दशरू नेताम, चंद्रशेखर ध्रुव, हरिश शांडिल्य, प्रदीप कोरेटी, मेलाराम टंडन, कोमल सोनकर एवं मैनपुर पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।