पाटन महाविद्यालय का वेट लिफ्टिंग मे शानदार प्रदर्शन. शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनादगांव मे आयोजित अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिगं टूर्नामेंट मे शासकीय चंदू लाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। जानकारी देते महाविद्यालय क्रीडा अधिकारी डा. दिनेश नामदेव ने बताया कि पुरूष वर्ग मे खिलाड़ी टोमन साहू ने 55 किलो ग्राम वर्ग मे प्रथम, प्रीतम ने 109+ Kg मे प्रथम, विकास ने 55 Kg. मे दितीय, निखिल ने 109Kg मे दितीय व ओमप्रकाश ने 73Kg वर्ग मे दितीय स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार महिला वर्ग मे रिध्दि ठाकुर ने 59Kg वर्ग मे तृतीय व विभा साहू ने 64 kg वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त किया । टीम मैनेजर डा. दिनेश नामदेव व श्रीमति प्रभा वर्मा व कोच कमल सोनी थे lटीम को दुर्गा जंघेल जी का भी दिशा निर्देशन मिला । टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. शोभा श्रीवास्तव , महाविद्यालय जन भागीदारी अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप व महाविद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दिये है।