नगरीय निकाय चुनाव- 2019 बेमेतरा जिले के 27391 पुरूष एवं 28046 महिला मतदाता करेंगे अपने मतदाधिकार का प्रयोग

दीना साहू(बेमेतरा)

बेमेतरा. जिले के एक नगर पालिका एवं 06 नगर पंचायतों में शनिवार 21 दिसम्बर को होने जा रहे आम निर्वाचन में कुल 55 हजार 437 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें-नगर पालिका परिषद बेमेतरा के कुल 21 वार्ड में पुरूष मतदाता 11809, महिला मतदाता 11915, इस तरह कुल मतदाता 23724 शामिल है। इसी तरह नगर पंचायत बेरला कुल वार्ड 15 पुरूष मतदाता 2094, महिला मतदाता 2108, कुल मतदाता 4202, नगर पंचायत साजा में पुरूष मतदाता 2050, महिला मतदाता 2167, कुल मतदाता 4217, नगर पंचायत परपोड़ी में पुरूष मतदाता 1419, महिला-1474, कुल 2893, नगर पंचायत देवकर में पुरूष मतदाता 2328 महिला मतदाता 2403 कुल 4731, थानखम्हरिया पुरूष मतदाता 3546 महिला मतदाता 3795 कुल मतदाता 7341 एवं नगर पंचायत नवागढ़ में पुरूष मतदाता 4145, महिला मतदाता 4184 कुल मतदाता 8329 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत बेरला, साजा, परपोड़ी, देवकर, थानखम्हरिया एवं नवागढ़ में कुल 15-15 वार्ड है। जिसमें पार्षद पद के लिए निर्वाचन होगा। नगर पालिका बेमेतरा के 21 वार्ड मिलाकर जिले के 07 नगरीय निकाय के 111 वार्डाे में चुनाव होगा। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 27391 है, एवं महिला मतदाताओं की संख्या 28046 है। इस प्रकार जिले के 07 नगरीय निकाय के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 55437 है। सभी मतदान दल अपने अपने मतदान केन्द्र में पहुंच गये है। मतों की गणना मंगलवार 24 दिसम्बर को संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालय में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *