जामगांव आर।-दक्षिण पाटन अंचल के जामगांव आर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरियों की वारदात हो रही हैं । जिससे नागरिकों में दहशत व्याप्त है। बीते रविवार रात्रि को तीन जगहों पर चोरी का मामले सामने आये है। भनसुुुली निवासी आशीष चंद्राकर के नए मकान में चोरों ने सोने,चांदी के गहने सहित कपड़े पार कर दिए है जिनकी कीमत करीब 4 लाख बताया जा रहा है। प्रार्थी के सूचना देने पर जामगांव आर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश में जुटी है ! इसी रात्रि में जामगांव आर बस्ती में भी शैलेश निर्मलकर के सुने मकान में ताला तोड़कर करीब 18 हजार रुपया चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज किया गया ! उसी दिन ही भनसुली आर के एक सुने मकान में भी ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयाश किया गया लेकिन मकान खाली था,तीनो मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है,आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है ! इस घटना के सप्ताह भर पहले बेल्हारी में खेत मे काम करने गए कृषक परिवार के सुने मकान में भी चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई है ! उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासियों की लंबी मांग के बाद अभी हालिया दो माह पहले ही जामगांव आर में नया पुलिस थाना खोला गया है !