जामगांव आर–समीपस्थ ग्राम किकिरमेटा में खारुन नदी तट पर जलसंसाधन विभाग द्वारा जारी तट -संवर्धन कार्य में विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई ,जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा ठेकेदार रमेश साहू के मातहत यहां नदी तट संवर्धन का काम किया जा रहा है जहां बिना सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ,अवैध बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से बीते शनिवार को काम के दौरान किकिरमेटा निवासी 22 वर्षीय केशकुमार निर्मलकर पिता प्रकाश निर्मलकर की मौत हो गई ! घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से केशकुमार को इलाज के लिये धमतरी अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते मे उन्होंने दम तोड़ दिया,परिजनों की सूचना पर थाना धमतरी में जीरो पर मर्म कायम का मामला जांच हेतु सम्बंधित थाना क्षेत्र को स्थानांतरित किया जा रहा है ! मामले में जामगांव आर सब स्टेशन के कनिष्ठ यंत्री कमल देशमुख ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही का है यहां विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन एलॉट नही किया गया था,असुरक्षित और बिना अनुमति के विद्युत कनेक्शन से यहां सिविल कार्य किया जा रहा था जो सही नही है ! जानकारी के मुताबिक संबधित ठेकेदार ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के 30 हजार रु की फौरी सहायता दी पर ग्रामीण और परिवारजन इसे नाकाफी मानते प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है !
फ़ोटो–मृतक केशकुमार