देवरीबंगला / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानाखुज्जी में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्रा सोहद्रा सुधाकर कला उत्सव के तहत नृत्य विधा पर जिला बालोद का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करेंगी। छत्तीसगढ़ी नाचा की विधा पर आधारित जनानी की भूमिका पर अपनी प्रस्तुती देंगी। इसके पूर्व बालोद से इस बालिका का चयन राज्य स्तर पर हुआ है।
प्रस्तुती हेतु गीत का चयन व इस लोककला परंपरागत नृत्य के लिए संस्था में कार्यरत व्याख्याता मनोज कुमार रॉकी ने प्रशिक्षित किया वे सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी है जो कलाप्रेमी भी हैं उन्होने बताया कि इस नृत्य में ग्रामीण महिलाओं की व्यथा का वर्णन संगीत व नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है। विद्यालय के प्राचार्य आरके इन्दौरिया व शिक्षकों ने बालिका के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।