पाटन। तहसील साहू संघ पाटन की कार्यकारिणी बैठक साहू सदन पाटन में आयोजित की गई। बैठक की शुरुवात समाज की अधिष्ठात्री भक्त माता कर्मा की आरती के साथ हुआ। बैठक में तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह,साहू सदन पाटन में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, जनवरी महीने में पाटन तहसील के पांचों परिक्षेत्र में त्रिवार्षिक आमचुनाव के सम्बंध में चर्चा के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रूप रेखा तैयार की गई।
सामाजिक बैठक में प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ एवं दुर्ग सम्भाग के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। युवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमकिशन साहू ने युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के साथ ही उन्हें व्यवसाय के क्षेत्र में जोड़ कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के दिशा में मिलकर प्रयास करने की बात कही। साथ ही युवाओं के लिए समय समय पर केरियर कॉउंसलिंग का आयोजन करने को कहा। सम्भाग अध्यक्ष आनंद साहू ने धर्मांतरण एवं अंतर्जातीय विवाह को रोकने समाज द्वारा विशेष पहल करने एवं समाज मे युवाओं को आगे आने का आह्वान किया।
मौके पर प्रमुख रूप से जिला साहू संघ दुर्ग उपाध्यक्ष नंदलाल साहू, तहसील अध्यक्ष अश्वनी साहू, खेमलाल साहू, पुरन साहू,दिनेश साहू,लालेश्वर साहू,गंगादीन साहू, किशन हिरवानी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, मोनू साहू, सूरज साहू, पंकज चौधरी,रोहित साहू, संदीप साहू, दिलीप साहू, देवकुमार साहू,सुरेंद्र साहू , अमृत साहू, जागेत्री साहू,चन्द्रिका साहू, हरिशंकर साहू, गुलाब साहू, डुलेश्वर साहू, कल्याण साहू विमल साहू,मनोज साहू सहित अन्य उपस्थित थे।