पाटन। राज्य सरकार ने बुधवार से सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी की शुरुआत की है। पहले ही दिन खरीदी केंद्रों पर किसानों की भीड़ देखने को मिली। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने किसानों के साथ सेलूद के खरीदी केंद्र पर पूजा अर्चना कर शुरुआत की। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने बतलाया कि धान खरीदी की तैयारी पूरी हो गई है। बारदाना के मामले में बताया कि कुछ लोग जो किसानों के विरोधी है उनके द्वारा बारदाना के मामले में भ्रामक बातें फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक बारदाना है समिति अपने बारदाना में ही धान खरीदी करेगी। अगर किसान अपने बारदाना में धान बेचना चाहते है तो बे बेच सकते है।उन्होंने अनुशासन में रहकर जो व्य्वस्था खरीदी के लिए बनाई गई है उसका पालन करते हुवे धान को बेचने की अपील किसानों से किया। सेलूद में पहले दिन 23 किसानों ने धान बेचा जिसमे धान मोटा 241.60 क्विंटल,धान सरना 114.80 क्विंटल,धान पतला 50 क्विंटल खरीदी की गई। इसी तरह फेकारी सहकारी समिति में पहले दिन धान मोटा 518.40,पतला 432.40क्विंटल, सरना 119.20 खरीदी की गई। फेकारी सोसायटी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची थी। मौके पर समिति प्रबन्धक लक्षमी नारायण चंद्राकर, शाखा प्रबंधक एन. के. साहू, जनपद सदस्य बबलू मार्कण्डेय, श्यामलाल साहू, रोमन वैष्णव, मोहित अमृत सहित अन्य उपस्थित थे।