पाटन। आज 1 दिसंबर को पूरे छत्तीसगढ़ मे धान खरीदी शुरू किया गया। इसी कड़ी मे सेवा सहकारी समिति घुघवा (खुडमुड़ा) पंजीयन क्रमांक 3339 विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग मे पूजा अर्चना कर धान खरीदी शुरु किया गया। इस अवसर पर पटवारी नरेंद्र कुमार धुर्वे, नोडल अधिकारी, कंप्यूटर आपरेटर रमेश सोनकर, सरपंच भानू प्रसाद सोनकर, सोहनलाल सोनकर ब्लाक कांग्रेस कार्यकारणी सदस्य, दीपक घिडोड़े, तुकाराम साहू ग्राम कांग्रेस अध्यक्ष, चुम्मनराम, खेदूराम, समारू, सुरेश, भूखनदास, महेश, गंगाराम, छोटेलाल सोनकर, गैंदलाल सोनकर एवम किसान उपस्थित थे ।