रेडी टू इट नई व्यवस्था से महिला स्वसहायता समूहों को होगा लाभ –
दुर्ग- जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बीजेपी नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी नेता भ्रामक प्रचार और अफवाह फैलाना बंद करें।रेडी टू इट का काम किसी भी निजी संस्था अथवा ठेकेदार को आबंटित नही किया गया है, न ही महिला स्व सहायता समूहों को इस कार्य से पृथक किया गया है।बीजेपी नेताओं द्वारा यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि रेडी टू इट का कार्य किसी निजी ठेकेदार को दे दिया है,वह पुर्णतः भ्रामक व गलत है। महिला स्व सहायता समूहों की रेडी टू इट की आपूर्ति में भागीदारी पूर्ववत बनी रहेगी और उन समूहों द्वारा ही आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन व अन्य सामग्री वितरण किया जा सकेगा।देवेश मिश्रा ने बताया कि भूपेश बघेल सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार उसके परिपालन में एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत रेडी टू इट खाद्य पदार्थ का निर्माण मशीन के द्वारा गुणवत्ता के साथ तैयार करने का निर्णय लिया है।इस निर्णय से जहां एक ओर रेडी टू इट का अच्छी गुणवत्ता के साथ मशीन से उचित मात्रा व अनुपात में निर्माण होगा,वही दूसरी ओर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व गर्भवती माताओं को उत्तम गुणवत्ता वाले पोषक आहार का वितरण हो सकेगा।महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से ही भोजन व रेडी टू इट का वितरण किया जा सकेगा।देवेश मिश्रा ने आगे बताया कि जहाँ अब तक रेडी टू इट के वितरण में महिला स्व सहायता समूहों को 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम मुनाफा होता था, वह भी अब बढ़ाकर 15.00 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।इस प्रकार से महिला स्व सहायता समूहों की भूमिका अभी कहीं भी कम नही हुई है।रेडी टू इट के अलावा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत विभिन्न महिला स्व सहायता समूह, गोठान संचालन कर रही हैं, वही दूसरी ओर लघु उद्योग के रूप में गौधन व वनोपज से विभिन्न सामग्रियों गोबर के दीये, सुगंधित धूप, मुरब्बा, अचार, च्यवनप्राश, महुआ लड्डू, काजू,औषधीय सामग्री उपज,इमली, इत्यादि चीजों का व्यापार कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। हम बीजेपी नेताओं को आगाह करते हैं कि वे लोगों में व्यर्थ के भ्रम अफवाह फैलाना बंद करें,और खुद भी भूपेश बघेल सरकार की जनहितकारी, सर्वहितकारी योजनाओं को समझकर उसका लाभ आमजनता तक पहुचाये।