रत्नांचल जिला साहित्य परिषद का दीपावली मिलन सम्पन्न
✍? विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
अमलीपदर:-
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर रत्नांचल जिला साहित्य परिषद गरियाबंद के तत्वाधान में जिलास्तरीय साहित्यकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर परिसर देवभोग में किया गया था!कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के पांचों विकासखंड से कवि साहित्यकारों ने बढचढकर हिस्सा लिया!कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ,पहले चरण में राज्यगीत अरपा-पैरी के धार का सामुहिक गायन,पूजा-अर्चना अतिथि स्वागत,परिषद के लोगो का लोकार्पण एवं सुप्रसिद्ध कवि गीतकार कृष्ण कुमार अजनवी के काव्य-संग्रह का विमोचन किया गया!तथा परिषद के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने अपने अध्यक्षयी संबोधन में उपस्थित समस्त रचनाकारों का अभिवादन करते हुए नवोदित कलमकारों को हर संभव मंच प्रदान कर गरियाबंद जिले के उभरते प्रतिभाओं को निखारने एवं जिले के साहित्यिक विकास
पर जोर दिया!द्वितीय चरण में काव्य-गोष्ठी का दौर चला जिसमें जिले के सुप्रसिद्ध कवि- साहित्यकार जितेन्द्र सुकुमार “साहिर”टीकमचंद सेन”दिवाकर केवरा यदु मीरा,संतोष कुमार सोनकर,देवेंद्र ध्रुव,विजय सिन्हा, विनोद यादव,नूतन लाल साहू, राधेश्याम सेन,फणेन्द साहू, रासबिहारी नागेश,कमलेशमांझी सुश्री हेमलता पटेल,तुलजा मरकाम,शुभम सिन्हा,तरकेश मरकाम,मेमन मरकाम,लाकेश दास मानिकपुरी,भोजराज साहू, ओडीसा की कवियत्री कादबिंनी बेसरा,आदि ने बारी-बारी से हिन्दी-छत्तीसगढ़ी एवं ओड़िया भाषा में देशभक्ति गीत,गजल, हास्य व्यंग्य,की कविताओं की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया!इस मौके पर उपस्थित समस्त अतिथियों एवं रचनाकारों को रत्नांचल जिला साहित्य परिषद द्वारा अभिनंदन पाती व सम्मान पाती भेटकर सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एल.डी.प्रधान वरिष्ठ साहित्यकार सदाराम सिन्हा” स्नेही,डा.मुन्नालाल देवदास, जिलाध्यक्ष हिन्दी साहित्य भारती गरियाबंद, देवशरण राम साहू,रत्नांचल साहित्य परिषद अमलीपदर,पुरूषोत्तम पात्र वरिष्ठ पत्रकार,जयविलास शर्मा,जागेश्वर साहू जिलाध्यक्ष दिव्यांग संघ गरियाबंद, मनोज रघुवंशी प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग,रमाकांत बेहरा,
मोती लाल साहू,आदि उपस्थित रहे!संयोजक मंडल में प्रमुखरूप से श्री देवशरण राम साहू,अश्क बस्तरी,उमेश श्रीवास”सरल” गौरीशंकर कश्यप”सिरफिरा” योगेन्द्र यादव,कमल किशोर ताम्रकार,कृष्ण कुमार सारथी, अवतार सिन्हाअंगार,रासबिहारी नागेश,धर्मेन्द्र चेलक कमलेश मांझी,उत्तम सोनवानी,आदि मौजूद रहे!