अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत सरनाबहाल में नए धान खरीदी केंद्र खुलने पर यूथ कांग्रेस के जिला सचिव ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को फूल माला से स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया

✍? Reporter Vikram Kumar Nagesh gariyaband

अमलीपदर। प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत एक दिवसीय दौरे पर देवभोग विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम चिचिया और मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरनाबहाल पहुंचे।यहां उन्होंने नवीन धान खरीदी केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। दोनो नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने से आसपास के 8 ग्राम पंचायतों के 1200 किसानों को फायदा होगा। साथ ही चिचिया में 100 मिट्रिक टन क्षमता वाले खाद्य गोदाम का लोकार्पण किया, यहां उन्होंने गोठान में गोबर खरीदी का भी शुभारंभ किया।
चिचिया में धान खरीदी केंद्र खुलने से ग्राम पंचायत डूमरपीटा, बरबहाली , नवागांव के 669 किसान लाभान्वित होंगे ।। इस अवसर पर प्रभारी मत्री ने उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है। यहां की 80 प्रतिशत जनता किसान है उनके हित के लिए भूपेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के 1 लाख करोड़ रुपये के बजट में 26 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे दे रहे है। सरकार बनते ही सबसे पहले कार्य 10 हजार करोड रूपए का कर्जा माफी और 2500 रुपये में धान खरीदी का फैसला किया।
इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सरकार किसानों के लिए समर्पित है।


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबको राशन दे रही है, चाहे अमीर हो या गरीब, कोई भी ब्यक्ति इस राज्य में भूखा न सोए यह हमारा संकल्प है ।कोविड -19 के दौर में हमने सबको दवाई दी, सेवाएं दी और मुश्किल हालात में सरकार जनता के साथ खड़ी थी। उन्होंने कहा कि आज जिले के आदिवासी क्षेत्रों में लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।पहले जहां 7 प्रकार के वनोपजों की खरीदी होती थी, वही हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 52 वनोपजों की खरीदी कर रही है। तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 2500 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया है। गांव, गरीब,आदिवासी और किसान हमारे विकास के केंद्र है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करेगी। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। साथ ही हमारी सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अन्तर्गत प्रति एकड़ 9 हजार रूपए किसानों के खाते में देगी। उन्होंने कहा कि भूमिहीन मजदूरों को भी प्रति वर्ष 6000 रुपए देगी।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने ग्राम सरनाबहाल में नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया । इससे ग्राम , सरना बहाल धनोरा, घुमरापदर, और चिखली के 535 किसानों को लाभ मिलेगा। सभा को जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, श्री जनक ध्रुव, श्री भाव सिंग साहू श्रवण सतपथी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर , हाऊसिंग बोर्ड के सदस्य श्री विनोद तिवारी ललिता यादव भोला जगत एवं स्थानीयजनप्रतिनिधिश्रीमती सरस्वती नेताम जनपद सदस्य मकुन्दनागेश सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा श्रीमती गंगोत्रीनागेश सरपंच सरनाबहाल अमलीपदर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हेम सिंह नागेश श्रीमतिकुन्तुला नेताम सरपंच चिकली श्री सुनामाझी सरपंच घुमरापदर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी क्षेत्र के किसान मजदूर एवं ग्रामवासी
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सरकार जिला सचिव श्याम कुमार जगत अल्तमस खान मुकेश भोई मोनज पांडे अशोक यादव यशवंत यादव सीतल दास अभय ठाकुर निलाधर नागेश धर्मेंद्र। आदि युवा कांग्रेस
भारी संख्या में उपस्थिति थे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
किसानों में खुशी की लहर
दोनो गांवों में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों में खुशी की लहर है। ग्राम नवागांव के किसान पतिराम, टेकराम यादव ने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों की समस्या का त्वरित समाधान किया । इससे किसानों को 10 किमी दूर धान बेचने नही जाना पड़ेगा।। वहीं ग्राम सरना बहाल के किसान भजन लाल , बलभद्र, पूरनसिंह ने खुशी जताते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की अब किसानों को 15 किमी दूर मुद्गेलमाल नही जाना पड़ेगा।। आज 5 किसानों को टोकन भी प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदाय किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *