शौर्य संगठन के पुस्तक सहायता कार्यक्रम से लाभान्वित हुए 4 जिले के छात्र… 55 जरूरतमंद छात्रों को शौर्य संगठन ने बांटे पाठ्यपुस्तक सामग्री

रोशन सिंह@उतई। बी एजुकेटेड मूवमेंट संयुक्त राष्ट्र अमेरिका एवं नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन कोड़िया के पुस्तकालय एवं शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद एवं प्रतिभावान छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक सामग्री प्रदान की गई।
शौर्य संगठन के पुस्तकालय एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी सुरेश साहू ने बताया कि संगठन प्रमुख फलेंद्र पटेल जी के मार्गदर्शन में पिछले 3 वर्षों से क्षेत्र के जरूरतमंद एवं प्रतिभावान छात्रों को शिक्षण सामग्री प्रदान की जा रही है जिससे उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह की रुकावट पैदा न हो। इस वर्ष पुस्तक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, राजनांदगांव के 55 छात्रों को पाठ्यपुस्तक एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की गई है।
शौर्य संगठन के इस प्रयास के लिए समाजसेवी हर्ष साहू, जिला पंचायत सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद पंचायत सभापति राकेश हिरवानी, कोड़िया सरपंच चंद्रभान सारथी, कृषक कल्याण परिषद छग शासन सदस्य जेपी दीपक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष भरत चन्द्राकर, एनवाईकेस छग राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय, एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, हाई स्कूल सुरडोंगर के प्राचार्य बी के बहुरूपी, कोड़िया प्राचार्य अनिल गुप्ता, शिक्षक संदीप यादव, खुमान भारद्वाज, डॉ सरोज साहू, दानेश्वरी सिन्हा, रीना पिलोदिया, ईशु साहू, स्टेप कोचिंग दुर्ग के श्रीकुमार नायर, खुटेरी बालोद उपसरपंच लुकेश्वरी, माइंड पॉवर ट्रेनर जितेंद्र सोनी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने प्रसंशा करते हुए शुभकामनाएं दी है।
पुस्तक सहायता कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संगठन के सचिव आदित्य भारद्वाज, विभाग सहप्रभारी ममता साहू, यादवेंद्र साहू, नेमचंद साहू, खिलेंद्र पटेल सहित संगठन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *