अंकित बाला@पखांजूर। कांकेर जिले के परलकोट में अधिकांश लोग खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते हैं किसान द्वरा बरसात के मौसम में दुकानों से कोलम गोल्ड बीज खरीद कर फसल लगाया गया जिसमे कई किसानों के फसल खराब हो गया किसानों ने बीज कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम किसानों को गुणवत्ताहीन बीज दिया गया जिसके कारण हमारी सैकड़ो अकड़ फसल बर्बाद हो गया। किसानों ने कहा कृषि अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी बीज कंपनी पर किसी भी प्रकार का करवाही नही किया जा रहा जिसे पता लगता हैं कि हम किसानों की सुन्ने वला कोई नही । किसानो ने ये भी कहा कि अधिकारियो की मिली भगत से बीज कंपनी के कर्मचारी द्वरा खराब बीज बेचा गया। जब इस सम्बंध में बीज कम्पनी के कर्मचारी से बात किया गया तो किसी भी प्रकार के जबाब देने से बच रहे हैं।