पाटन. शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम दैमार में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए चन्द्रशेखर देवांगन ने बताया कि शिविर की शुरुवात में सभी स्वयंसेवक स्कूल प्रांगण में एकत्रित हुए ततपश्चात 5 समूहों में विभाजित किया गया. 1 समूह भोजन व्यव्यस्था और 4 समूह खेत मे पहुँचकर श्रमदान करते हुए ट्रेक्टर में पैरा एकत्रित कर गौठान तक लेकर आये। इससे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो बीएमसाहू ने पैरादान के कार्यक्रम एवं महत्व के बारे में स्वयसेवको को विस्तार से जानकारी देते हुए दिनभर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दिए।भोजन पश्चात द्वितीय सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्राध्यापक रूखमणी साहू सहित अन्य प्राध्यापकगण, सरपंच लाला राम गजपाल, दौलत पेंडरिया, स्कूल के अध्यापक उपस्तिथ थे। प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका को बताए, और सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाये दिए, लाला राम गजपाल सरपंच ग्राम दैमार ने पाटन कालेज के एकदिवसीय शिविर को गाँव के लिए गौरवपूर्ण बताया । डॉ पुष्पा मिंज ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर महादलनायक डिकेश, तारिणी सेन, पूर्व महादलनायक विजय सहित समस्त अधिकारी कर्मचारीगण स्वयंसेवक स्कूल के छांत्र छात्राये उपस्तिथ थे।