रायपुर. प्रदेशके स्कूलों में 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 5 दिनों की इन छुटि्टयों के बीच स्कूली बच्चों को होमवर्क और क्रिएटिव प्रोजेक्ट का काम दिया जा रहा है। इस बीच क्रिसमस का त्योहार भी आएगा। साल की शुरूआत में ही एकेडेमिक कैलेंडर जारी किया गया था। गरमी की छुट्टी 1 मई 2020 से 15 जून 2020 तक होगी।
इसके बाद बोर्ड की परीक्षा मार्च के महीने में होंगी। छत्तीसगढ़ के स्टेट बोर्ड ने परीक्षाओं का एलान कर दिया है। 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं कक्षाओं की परीक्षाएं होंगी। इन कक्षाओं के विषय वार परीक्षा की तरीखें तय कर दी गई हैं। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा की समय-सारणी जारी की। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के परीक्षा की शुरुआत प्रथम भाषा विशिष्ट जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी के साथ होगी।