पाटन. विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेलूद में वाटर एड सौजन्य से लोकसक्ति समाज सेवी संस्था द्वारा मल जल प्रबन्धन को लेकर कला जत्था का आयोजन का आयोजन किया गया।
आयोजन में लोकशक्ति संस्था के माध्यम से जन जागरूकता अभियान करते हुए ग्रामीणों को सौचालय की साफ सफाई के बारे में बताया गया एवं सही निपटान के लिए जानकारी दिया गया और समय समय मे सामूहिक रूप से सेप्टिक टैंक साफ किये जाने का भी हिदायत भी दिया गया। जिसमे गांव में स्वच्छ्ता बना रहे है एवं बीमारीयो से मुक्त रहे l कार्यक्रम के मुख्य अथिति सेलूद सरपंच खेमलाल साहू थे। खेमलाल साहू ने कार्यक्रम की सराहना किये व संस्था के बातो को आम जीवन में अपनाए जाने की बाते कहे। इस अवसर पर संजय सुना,सुरेश कापसे,मनोज बनिक,नारद टेम्बूरकर, ओरोदीप ,स्वच्छता समूह की अध्यक्ष सत्यभामा बंछोर, उर्वशी बंछोर, मितानिन सुनीता वर्मा, विमला साहू, लवण बंजारे, विकाश, सुरेंद्र बंछोर, संजय यादव, अमरचंद साहू, शशि, राधे, चैनसिंह, मन्नू यदु, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l