सेलूद. विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुड़पार में सरस्वती उत्सव समिति व ग्रामीणों के द्वारा दो दिवसीय इंद्रधनुषी लोककला महोसव का आयोजन 11 व 12 जनवरी को होगा। आयोजन के प्रथम दिवस में सुबह 11 बजे से लोक कला महोत्सव की शुरुआत होगी। पहले दिन 7 टीम अपनी लोक कला विधा की प्रस्तुति देंगे। इनमे एकता मानस सिन्हा परिवार कांकेतरा जिला नांदगांव, जय श्री कृष्ण गोकुल धाम अहिर राऊत नाच पार्टी टूरी पारा नांदगांव, गगन गूंज बालिका पंथी पार्टी हाथादादु जिला बेमेतरा, माँ सरस्वती पंडवानी पार्टी कोकड़ी जिला दुर्ग, जय बूढ़ादेव डंडा एव कर्मा नृत्य सिलघट भिंभौरी, जय बूढ़ा देव सुआ नृत्य मंडली जजंगिरी दुर्ग, एव जय बजरंग रामधुनी डोटोपार बालोद के कलाकार प्रस्तुति देंगे। वही द्वितीय दिवस 12 जनवरी को 8 टीम प्रस्तुति देंगी। इनमे जय श्री कृष्ण बांस गीत मंडली कोसा बालोद, जय श्री कृष्ण पंडवानी मंडली कपालिक शैली आमापारा बालोद, माँ कालेश्वर भरथरी पार्टी मांढर रायपुर, मनमोहना फाग मंडली बकली धमतरी, सत्य दीप पंथी दल जजंगिरी दुर्ग, जय सिध्देश्वर मानस परिवार देवर तिल्दा रायपुर, जय सरस्वती संगम रामधुनी मंडली भर्रीगाव, एव ओम नवरत्न जस झांकी मंडली ककरेल सोमनी के कलाकार प्रस्तुति देंगे साथ ही छत्तीसगढ़ अंचल के लोकधराये सुवा नित्य, पंथी नित्य, फ़ाग गीत, जस गीत, बॉस गीत, गेड़ी नित्य, कर्मा, ददरिया ,पंडवानी ,रिलो भरथरी का आयोजन होगा।