ग्राम करेला में गली सीमेंटीकरण का भूमिपूजन एवं स्मार्ट क्लास,पुस्तकालय व सोलर टैंक का हुआ लोकार्पण

पाटन। ग्राम करेला में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,विशेष अतिथि रमन टिकरिहा सभापति जप,उमाकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,फकीर सिंह वर्मा,यादव राम सेन सेक्टर प्रभारी,कंवल सिंग नेताम पूर्व सरपंच की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक साहू ने ग्राम करेला के साथ पूरे अंचल में हो रहे विकास एवमं जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण जनों को अवगत कराया और कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में न केवल विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं अपितु सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर भी सुरक्षित हो रहे हैं भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी अस्मिता एवं संस्कृति के संवाहक हैं।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भूपेश सरकार में हर वर्ग को प्राथमिकता के आधार पर सम्मान दिया जा रहा है।

जनपद सभापति रमन टिकरिहा ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क एवं सिंचाई के क्षेत्र में हमारी सरकार ने अंचल में बहुत कार्य किए हैं इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
कार्यक्रम को उमाकांत चंद्राकर,रूपेंद्र शुक्ला,फकीर सिंग वर्मा ने भी संबोधित किया आभार सरपंच लेखनी वर्मा ने किया। इस अवसर पर नेतराम साहू,गोकुल नेताम,विजय बंछोर, बुधराम देशमुख, भानु प्रताप वर्मा,दिलीप साहू,रोहित साहू, शैलेंद्री यादव, पूर्णिमा साहू, सुमन बंछोर, पंकज, जयश्री वर्मा, महेश, परसादी कंवर, गंगा ठाकुर,अशोक बंछोर, झम्मन,मानक वर्मा, छबि ठाकुर सहित बहुत से ग्रामीण जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *