रोशन सिंह @उतई। ग्राम डुन्डेरा में पहली बार दीपावली पर्व के अवसर पर भव्य सुआ नृत्य महोत्सव का आयोजन होगा। तरुण बंजारे ने बताया की छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परम्परा को जिवंत रखने के उद्देश्य से 7 नवम्बर को डुन्डेरा में भव्य सुआ,राऊत व पंथी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस महोत्सव में आकर्षक सुआ नृत्य,राऊत नृत्य,पंथी नृत्य सहित रंगोली का आयोजन होगा।जिसकी प्रारम्भिक तैयारी प्रारम्भ हो चुकी है।महोत्सव में मुख्यअतिथि हेतु प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू को आमंत्रित किया गया।गृहमंत्री से मुलाकात करने वालो में संजय साहू,अशोक साहू,लक्ष्मी साहू,गंगोत्री साहू,रोहित धनकर,पोषण क्षत्रीय,विजय साहू,छंगा साहू,तुलसी विश्वकर्मा,प्रदीप बंजारे,ईश्वर साहू,लोमन सोनी,फनेश साहू उपस्थित थे।