पाटन। जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में आज पाटन विकासखण्ड की मेजबानी में जिला स्तरीय कला उत्सव का समापन सत्र सम्पन्न हुआ।श्रीमती गौतमी चक्रवर्ती शिक्षिका सेलूद द्वारा सरस्वती वंदना, डॉ सरिता साहू शिक्षिका धौराभाठा की ओर से राज्यगीत में नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम आरम्भ हुआ।पाटन से कला उत्सव प्रभारी शिक्षक लखेश्वर साहू द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं परिचय दिया गया।शास्त्रीय नृत्य में दुर्ग पाटन एवं धमधा से कुल 4 बच्चों की प्रस्तुति हुई इसी प्रकार लोकनृत्य में तीनों विकासखण्ड से 6 बच्चों की ऑनलाइन प्रस्तुति हुई।निर्णायक के रूप मे डॉ सरिता श्रीवास्तव, श्रीमती जया रेडी, त्रिलोकचन्द्र रहे।इस अवसर पर विकासखण्ड पाटन के शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले,जिला उत्सव प्रभारी बज्रदीपन दास गुप्ता ने सम्बोधित किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा द्वारा किया गया।इस आयोजन में दुर्ग प्रभारी श्रीमती रश्मि नामदेव, अरविंद बंजारे, धमधा प्रभारी के आर साहू, श्रीमती मंजू सिंह,श्रीमती नन्दिनी देशमुख तकनीकी विशेषज्ञ खिलेश वर्मा मीडिया प्रभारी जैनेन्द्र गंजीर उपस्थित थे।