कोड़िया में क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन… पीआरए के अंतर्गत कृषि छात्रों ने बनाया कोड़िया का सामाजिक एवं संसाधन मानचित्र

रोशन सिंह@उतई ।क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोड़िया एवं छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा के द्वारा ग्राम कोड़िया के पैठू तालाब किनारे स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही छग कृषि महाविद्यालय द्वारा पीआरए मैपिंग के अंतर्गत आदर्श ग्राम कोड़िया का सामाजिक एवं संसाधन मानचित्र भी बनाया गया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, छग कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राव सर, रेडी प्रोग्राम कोर्डिनेटर विवेक पांडेय, प्राध्यापक पी मरकले, किसान भरत चन्द्राकर, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, शौर्य संगठन के उपाध्यक्ष चिरंजीव निषाद, सचिव आदित्य भारद्वाज, एनवाईवी यादवेंद्र साहू जी विशेष रूप से उपस्थित होकर युवाओं को प्रेरित किया।
शौर्य संगठन के स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी खुमान निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अक्टूबर माह में अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छताग्राही समूह, सामाजिक संगठन, गणमान्य नागरिकों, व्यवसायियों, लोक कलाकारों, पुलिस प्रशासन, शासकीय कर्मचारियों एवं अनेक वर्ग के लोगों के सहयोग से गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग के साथ पुनःचक्रण व पुनःउपयोग करने के तरीकों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आज बाजार परिसर एवं तालाब किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया कि शौर्य संगठन एवं सहयोगियों के मदद से अबतक तक लगभग 680किलो कचरे का कलेक्शन एवं प्रबन्धन किया जा चुका है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिशा निषाद, लक्ष्मी यादव, ममता साहू, जमीन यादव, आनंद निषाद, स्वच्छताग्राही समूह भाग्यश्री महिला स्वसहायता समूह व छग कृषि महाविद्यालय के छात्रों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *