किसान नेता तेजराम साहू बने तेलीगुंडरा सेवा सहकारी समिति के नया अध्यक्ष

पाटन। जिला केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अंतर्गत आने वाले पाटन ब्लाक के तेलीगुंडरा सेवा सहकारी समिति के विभाजन के बाद नया अध्यक्ष का चयन समिति सदस्यो द्वारा निर्विरोध रूप से किया गया। जिसमे समिति के उपाध्यक्ष तेजराम साहू रेंगाकठेरा निवासी को चयन कर सोसायटी का नया अध्यक्ष बनाया गया। सोसायटी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों भनसूली , तेलीगुंडरा, खमहरिया,डंगनिया , खर्रा , रेंगाकठेरा का विभाजन कर किसानों की सुविधा के लिए विगत दिनों विभाजन कर सोसायटी का दायरा कम कर दो भागो में किया गया है। पूर्व में सोसायटी का अध्यक्ष भनसूली निवासी रामनारायण साहू बने थे। लेकिन उनका ग्राम अब नया सोसायटी खम्महरिया में आने से पद से हटना पड़ा जिसके बाद समिति के सदस्यो ने एक मत से विभागीय अधिकारियों के उपस्थिति में भाजपा किसान नेता व समिति सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजराम साहू को समिति का नया अध्यक्ष चुना गया । जिसका कार्यकाल आगामी चुनाव तक होगा ।

अध्यक्ष बनने पर तेजराम साहू ने कहा की किसानों के हित को ध्यान में रखकर समिति के दायरा को कम किया गया है जिससे अब किसान आसानी से अपने उपज को बेच सकते है और किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा । तेजराम साहू के अध्यक्ष बनने पर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा आमंत्रित सदस्य धनराज साहू , भाजपा नेता महेंद्र साहू ,सरपंच रानीतराई निर्मल जैन ,शीतल देवांगन ,त्रिभुवन वर्मा , सदस्यगण _ डामिन साहू ,भोजेंद्र साहू , पोषण साहू , भूषण साहू ,लखन वर्मा , प्रबंधक अवध राम सोनवानी , पूर्व अध्यक्ष राम नारायण साहू , दाऊ ईश्वर वर्मा , भेदप्रकाश वर्मा , टिकेंद्र वर्मा , दिलीप साहू , दिनेश साहू ,पूर्व सरपंच श्रीमती करुणाराज साहू ,श्रीमती तरेश्वरी साहू ,श्रीमती भुनेश्वरी साहू , इन्द्रकुमार साहू , राम साहू , सहित अंचल वासियों किसानों ने बधाई दिए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *