प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा हर्षोल्लास के साथ गया आजादी का अमृत महोत्सव*

लोकेश्वर सिन्हा

गरियांबद —भारत सरकार द्वारा 75 भारत के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है जिस कडी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गरियाबंद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बडे धूमधाम से किया जा रहा है। साथ ही संधारण अवधि में शामिल सड़कों पर संधारण कार्य, साफ सफाई के साथ सुधार कार्य कराया जा रहा है। विभिन्न सडकों में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्मित सड़कों से आवगमन की सुविधा के साथ-साथ गांवो के सर्वागिण विकास के संबंध में जागरूकता के माध्यम से लोगो से चर्चा कर योजना के संबंध में लोगो का जानकारी दिया जा रहा है।  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जिला इकाई गरियाबंद कार्यालय प्रमुख प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिला गरियाबंद में नियमित संधारण अंतर्गत 20 पैकेज में कुल 30 सड़क है जिनमे अमृत महोत्सव मनाये जाने हेतु उच्च कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुए है। गरियाबंद जिला अंतर्गत 05 ब्लॉक है जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में उपअभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा अमृत महोत्सव मनाये जाने हेतु प्रस्तावित सड़को में विशेष रूप से संधारण कार्य किया जा रहा है। साथ ही ग्राम जन प्रतिनिधी आम नागरिकों, स्कूल के बच्चो को आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए सड़को के निर्माण से जीवन को मुख्यधारा मे जोडे जाने से गांवो का विकास, लोगो के जीवनशैली में आये बदलाव पर चर्चा किया जाता है। अमृत महोत्सव के माध्यम से लोगो को रखरखाव योजना के कारण बताते हुए उपयोगिता की जानकारी दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *