बेमेतरा में तीन दिवसीय भागवत महापुराण के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा वार्ड 11 से दुर्ग रोड के हनुमान मन्दिर तक निकाली गई। फौजी परिवार के फौजी सुर्या सिंह चौहान की देखरेख में शुक्रवार की दोपहर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं अपने सिर में कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में बेमेतरा के गौरव पूरा फौजी परिवार उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि यही वह फौजी परिवार है जिनके तीनों बेटे आर्मी नेवी और एयरफोर्स में सेवा दे दिए हैं और दे रहे हैं। वार्ड 11 में शुभारंभ हुए त्रिदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण के कथाव्यास आ. पं. त्रिलोक कृष्ण शास्त्री (श्री ठाकुर जी महाराज ) बेमेतरा वाले हैं।
शुक्रवार को कथा वाचन से बेमेतरा और आसपास के क्षेत्रों से पधारे श्रढालुओं ने कथा रसपान किया । कथावाचन के पश्चात संध्या भजन में ग्राम सूखाताल और नवागढ़ से पधारे मानस मंडली ने राम नाम ज्ञान गंगा की संगीतमय प्रस्तुति दी जिसमे श्रोतागण भाव विभोर होकर झूम उठे। शनिवार 23 अक्टूबर को 2 बजे से कथा प्रसंग शुरू होगा जिसमें राम जन्म, कृष्ण जन्म एवं नंद महोत्सव का भक्तिमय रंगारंग कार्यक्रम है। अंतिम दिन रविवार 24 अक्टूबर को कृष्ण लीला विहार, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष चढोत्री, और यज्ञ हवन पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक ग्रुप बेमेतरा से किया जा रहा है जिसे दूर दराज के श्रद्धालु भी फेसबुक के माध्यम से कथा श्रवण कर रहे हैं और इस अनोखे पहल की सराहना कर रहे हैं। फौजी सुर्या सिंह चौहान और पूरे चौहान परिवार ने आमंत्रण और सोसल मीडिया माध्यम के माध्यम से सभी श्रढालुओं को वार्ड 11 में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञानगंगा कार्यक्रम में शामिल हो कर भक्तिमय कथा का रसपान करने की आग्रह किया है।