रिपोर्टर-परमेश्वर कुमार साहू
छुरा। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के वनांचल क्षेत्र में आदिवासियों की संस्कृति परंपरा, नृत्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 का चार स्तरीय आयोजन किया जा रहा है जिसके प्रथम स्तर में विकासखंड स्तरीय नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल का आयोजन आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला के मंच पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, अति विशिष्ट अतिथि केसरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,अध्यक्षता गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,विशिष्ट अतिथि प्रहलाद यदु सभापति,थानेश्वर कंवर सभापति, संतराम नेताम सभापति, पुष्पलता सिन्हा सभापति, रिखीराम यादव जनपद सदस्य,शांति बाई जनपद सदस्य, हेमलता जनपद सदस्य, जागृति ठाकुर जनपद सदस्य एवं विशेष अतिथि के रुप में कौशल सिंह ठाकुर अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,उमेंद्र सिंह सोरी पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ छुरा ब्लॉक, सरपंच द्वय लक्ष्मी बाई ठाकुर, पीली बाई कुंजाम, के साथ आयोजक मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा मंचासीन थे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा आदिवासियों के ईष्ट बड़ादेव, शंकर पार्वती, भारत माता एवं शहीद वीर नारायण सिंह के तैलचित्र पर पूजा अर्चना रीति रिवाज के साथ व दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। पश्चात अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर, महुआ फूल के हार के साथ पीला चावल व श्रीफल से रुचि शर्मा सीईओ,मंडल संयोजक सतीश चंद्रवंशी, अतिरिक्त सीईओ वाय ए कुरैशी, करारोपन अधिकारी कयाराम यादव, बीआरसीसी महेश साहू समाज प्रमुख शीतल ध्रुव के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए व परंपराओं को विलुप्त होने से बचाने के लिए पहल किया जा रहा है वह सराहनीय है,हमारी संस्कृति बचेगी तो हम बचेंगे। जिला पंचायत सदस्य केसरी ध्रुव ने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति को हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना होगा हम आदिवासियों की संस्कृति ही हमारी पहचान है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गौरव मिश्रा ने कहा कि सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए नई नई योजना के साथ आदिवासियों के हितों के लिए कार्य कर रही है।कार्यक्रम को प्रह्लाद यदु, पुष्पलता सिन्हा, कौशल ठाकुर ने संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन मंडल संयोजक सतीश चंद्रवंशी ने दिया पश्चात महोत्सव का प्रारंभ राजगीत अरपा पैरी के धार से किया गया। इसके बाद आदिवासी कमार नृत्य दल देवरी ने कमार जाति के विवाह परंपरा को मंच पर प्रस्तुत किया जिसने सबका मन मोह लिया। उनका चयन जिला स्तर के लिए किया गया। निर्णायक के रूप में मदन सेन, निर्भय ठाकुर, मीना यादव, राजेश्वरी ठाकुर, रेखा प्रधान, देवेंद्र ध्रुव ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल साहू, संतराम कंवर, प्रेमनारायण ध्रुव ने किया ।आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा ने किया। इससे पूर्व महोत्सव के अंत में सभी उपस्थित जन समुदाय द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया जिसमें अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं व नागरिक गण शामिल हुए।
कार्यक्रम में कार्तिक राम यादव, हीरालाल यादव, गौरसिंह दीवान, गोपाल ध्रुव, ललित यादव, हेमलाल कंवर, मनेंद्र नागेश,ईसाइ राम ध्रुव, अंबालाल, कांशीराम साहू, जेआर साहू, भुनेश मरकाम, शिक्षकगण टंकेश्वर मरकाम, पीटीआई प्रमोद, देवनारायण यदु, भूपेंद्र ध्रुव, डोमेश्वर ध्रुव, राजकुमार लहरें, शिव ठाकुर, परागा ध्रुव, सीमा सिंह, केशव साहू, शिव ठाकुर, चंद्रभूषण निषाद,खोलबाहरा निषाद, अर्जुन धनंजय सिन्हा एवं गुंजा ठाकुर, भगवती दीवान,गोकुल ध्रुव का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में गिरधारी लाल कुंभकार, देवव्रत साहू, लोमस ध्रुव, रोहित नेताम, सुनील राजपूत, सी आर सिन्हा, मुरारी लाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। सभी सहयोगकर्ताओं का श्रीफल व साफा देकर सम्मानित किया गया।