रिपोर्टर-रोशन सिंह
उतई।नगर पंचायत उतई व नगर उत्सव समिति उतई के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव को शाही दशहरा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया हैं।नगर उत्सव समिति के अध्यक्ष पार्षद राकेश साहू ने बताया कि इस वर्ष 15 अक्टूबर को शाम 6 बजे मवेशी बाजार स्थित दशहरा मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ शाही दशहरा उत्सव मनाया जाएगा।रावण को इस बार 25 फीट का बनाया जाएगा जो पूरी तरह से आतिशबाजी से बना रहेगा।दशहरा उत्सव में राम,लक्ष्मण, सीता एवं रावण संवाद संगीतमय रहेगा इसके अलावा दशहरा मैदान में बिजली की रौशनी से जगमगाएगा एवं मेला भी लगेगा।बैठक में उपाध्यक्ष सुरता सिंह गढ़े, बीरेंद्र गोस्वामी सचिव मनोरमा देवांगन रविन्द्र वर्मा तोषण साहू हेमन साहू राजकुमार साहू सहित कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।