जामगांव आर।समीपस्थ ग्राम भरर, जामगांव आर, मोहभट्ठा, बोरवाय,औरी, भंसूली आर में मातारानी के दरबार में पहुंच कर क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त किए।छत्तीसगढ़ सरकार संस्कृति एवं परंपरा को जीवंत रखने का सफल कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप ज़िप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू, जप सभापति रूपचंद साहू, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,उमाकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,ईश्वर चंद्राकर सेक्टर प्रभारी,जिधन ठाकुर,चतुर साहू,ऋषभ चंद्राकर,पोषण साहू,हरीश साहू सहित सरपंच, पंच, दुर्गोंत्सव समिति के पदाधिकारी एवं सभी ग्रामों के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।