46 लाख की लागत से बन रहे जल आवर्धन योजना का भूमिपूजन,,विधायक अमितेश शुक्ल के हाथों सम्पन्न,

छुरा…… नगर के वार्ड क्र.02 व 03 आवासपारा में प्रथम पंचायत मंत्री का गर्मजोशी से बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया। वे नगर पंचायत के विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लोकार्पण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए थे । वार्ड की जनता अमितेश शुक्ल के आगमन पर बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे, पिछले 02 वर्ष पूर्व वे इसी रंगमंच पर जनता से मिलने आए थे, तो वार्ड के लोगो ने पानी की समस्या को प्रमुखता से शुक्ल को अवगत कराए थे, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया गया था कि वे अब जब भी नगर के आवासपारा में आयेंगे तो पानी समस्या दूर करने ही आयेंगे । उनके बातो के अनुरूप ही वार्ड में जलावर्धन हेतु बन रहे पानी टंकी के निर्माण कार्य के भूमिपूजन सहित विभिन्न कार्यों के भूमिभूजन लागत लगभग 46 लाख रुपए का भूमिपूजन उनके द्वारा किया गया। वही विधायक शुक्ल ने वार्डवासियों के प्रेम स्नेह भरोसा को नमन करते हुए वार्ड क्र.02,03 के विकास कार्यों हेतु 5 – 5 लाख रुपए व वार्ड के लोगो की मांग पर वाद्ययंत्र हेतु जनसंपर्क राशि से 10 हजार रुपए की घोषणा की । जिस पर वार्ड वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए। पार्षद व नेताप्रतिपक्ष हरीश यादव ने कहा की विधायक महोदय आपने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार समझते है, और परिवार के मुखिया की तरह जनता की समस्याओं को त्वरित निराकरण करते है,वे राजिम क्षेत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहते है ।
आवास के किस्त नहीं मिलने पर विधायक से की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष के वार्ड से लगे वार्ड क्र 14 की महिला देश बाई पति रैन सिंग ध्रुव के विधायक से 6 महीने से किस्त न मिलने की शिकायत की, जिस पर नगर पंचायत सी एम ओ ने नियम कानून का हवाला देते हुए अपनी सफाई दी,जिस पर विधायक ने जमकर फटकार लगाई और मामले की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी शीतल बंसल से बात की। वही नेता प्रतिपक्ष हरीश यादव, पार्षद मक्खु महराज,ने नगर पंचायत को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि नगर पंचायत में मनमानी चल रही है,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, आवास के किस्त हेतु लोगो को नगर पंचायत के चक्कर काटने पड़ रहे है, नतीजा किसी से छिपा नहीं की आज एक गरीब महिला अपने 6 माह से किस्त के लिए भटक रही है ।
कार्यक्रम से भाजपा के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षद रहे नदारत नगर के वार्ड क्र 03 आवसपारा के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों ने दूरी बना ली थी ,जिस पर विधायक ने कहा, कि उन्हें नगर के विकास से कोई मतलब नही है, इस शासकीय कार्यक्रम में उनका नही आना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल समद खान, मक्खू दीक्षित, यशपेंद्र शाह, समीम खान,हरीश यादव,सलीम मेमन,सुलतान खान,लोकेश्वर वर्मा,संदीप सोनी,शैलेंद्र दीक्षित,पवन ठाकुर, अफजल खान,अशोक दीक्षित,हेमंत,यादव,जाहिद खान,पुनितराम गोंड,सोनसाय ध्रुव, डेरहा राम दीवान,कासिम अली, बरातू राम ,राकेश यादव, गिरधर साहू,कमलेश निर्मलकर,होरीलाल दीवान,मोहित,पुनीत,राशिद खान,जहिर खान,करीम खान,संतोष ध्रुव,नारद राम,अनिता साहू,यासीन बाई,मीना दीवान,पुनिया बाई,योगेश्वरी, नूरजहां बेगम,जैबून निशा, मैना बाई,सरस्वती, राखी,सुनीता,प्यार बी,मंगली बाई,गायत्री सिन्हा, अनुसुइया समस्त वार्ड की माताएं, बुजुर्ग,बच्चे,युवा साथी,सहित नगरपंचायत के मुख्यनगर पालिका अधिकारी सचित साहू, उप अभियंता संजय दीवान,रामाधार यादव,धनेश्वर नाग सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन पार्षद व नेताप्रतिपक्ष हरीश यादव व कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नगर के मुख्यानगर पालिका अधिकारी सचित साहू द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *