पाटन। राजनीतिक रोटी सेकने के लिए नीचता की सारी हदें पार कर गया है विपक्ष हमारे सांसद सिर्फ़ व्यक्तिगत छींटाकशी औऱ गाली गलौज में लिप्त हैं अपने पद की गरिमा को ताक में रखकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चरित्र हनन की निर्लज्ज साजिशें कर रहे हैं। सांसद बघेल का तथा भारतीय जनता पार्टी का बदरंग चेहरा है।
सांसद बघेल के पदयात्रा पर निशाना साधते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष साहू ने आगे कहा कि अपने औऱ अपनी पार्टी के लिये जनमानस में प्रतिकूलता का अहसास सांसद को हो चुका है इसलिये अनैतिक उन्मांद में धूर्तता की पराकाष्ठा आप लांघ चुके हैं जनता का ध्यान अपने निष्क्रियता औऱ कुकृत्यों से हटाने हेतु ये नौटंकी कर रहे हैं।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के नाम को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है इसीलिए छत्तीसगढ़ में भाजपा एवं माननीय सांसद जी खुद को मिटता देख रहे हैं इसीलिए अपना अस्तित्व बचाने के लिए नीचता की सारी हदें पार कर रहे हैं जबकि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी की प्रत्येक सांसे छत्तीसगढ़ मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन सेवा के ठीक विपरीत निजी स्वार्थों से लबरेज माननीय सांसद जी निर्लज्जता की सभी सीमाएं लाँघते हुए मात्र यशस्वी मुख्यमंत्री जी के विकास रथ को अवरुद्ध करना चाहते हैं वह राज्य को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना चाहते हैं तथा माननीय सांसद जी सिर्फ उन्हें रोकने का असफल प्रयास कर रहे हैं प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास को कोई भी असुर शक्तियां नहीं रोक सकती हमें बस ठगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
पाटन विधानसभा में अपने जनाधार खिसकने की तिलमिलाहट हमारे निष्क्रिय सांसद को पाटन क्षेत्र खींच लाई है सांसद जी की आपत्तिजनक बातों की कटुता से क्षेत्र की जनता का ह्रदय विदीर्ण हो चुका है माननीय सांसद जी अपनी जिव्हा संभाल कर बात रखें जनता सब जानती है एवं मर्यादा भंग करने की अनुमति किसी को नहीं है बोलने से पूर्व सांसद अपने शब्दों पर विचार कर लें।
सासंद बघेल पर तंज कसते हुए श्री साहू ने आगे कहा कि- शानदार सड़कों से लेकर बेहतरीन ग्रामीण सामाजिक भवन, स्कूलों की बेहतरीन अधोसंरचना, रात की हाई मास्क लाइट की दूधिया रोशनी में पदयात्रा कर लोगों को संबोधित कर माननीय सांसद जी सूर्य को दिया दिखाने का काम कर रहे हैं
हमारे सांसद जी पद के नशे में मगरूर, बदजुबानी करने पर आमादा हैं, घृणित, ओछी मानसिकता, निजी स्वार्थ की राजनीति में आप अपने उल जलूल बयानों से सांसद की कुर्सी को गंदा और मैला कुचैला कर रहे हैं, आपके जहरीले दंश से मां दुर्गा लोगों की रक्षा करें माननीय सांसद जी आपके भीतर नैतिकता का पतन हो चुका है, माँ भगवती आपको सद्बुद्धि दे।