पतोरा में सतनामी समाज के बैठक सम्पन्न,,

पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतोरा में रविवार को सतनामी समाज की बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें बेमेतरा ,दुर्ग , देऊरझाल , सेलूद , चुंकट्टा सहित आस पास के सामाजिक बन्धुओ ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया। कार्यक्रम में समाजिक महिलाओ की संख्या अच्छी उपस्थिति रही। सभी ने समाज के बारे अपनी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती चन्द्रवती क़ुर्रे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए। समाजिक संगठन के बारे में अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा आज हमारे समाज समाजिक संगठन के मामले अन्य समाज की सगठनतात्मक दृष्टि से हमारे समाज काफी पीछे चल रही है। जिससे हम सबको सामाजिक रीति नीति को आगे आकर समाजिक संगठन के बारे में गंभीर , मंथन , चिंतन करने की जरूरत है। इस अवसर अवसर पर श्रीमती एजान मार्कण्डे , श्रीमती जानकी , साहेब पवित्र कुमार ,पुरारन्द जोशी , आर .आर. मार्कण्डे , झलक जोशी , दूजेराम टण्डन , पुनीत राम क़ुर्रे , शिव प्रसाद क़ुर्रे , सहित अन्य सामाजिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *