रोशन सिंह@ उतई।सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक उतई द्वारा माता की चुनरी का पंडाल स्थल पर पंडित अरविंद शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर शंखनाद के नगर भ्रमण के साथ चुनरी को शीतला मंदिर,बंजारी मंदिर में पूजा करने के पश्चात पुनः बाजार चौक स्थित मां दुर्गा पंडाल में पहुच कर समितियों के सदस्यों द्वारा माता को चुनरी भेट किए।नगर में माता की चुनरी का शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण पहली बार है इसलिए इसे देखने के बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।