6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पाटन को करोड़ो की सौगात देंगे,,,जिसमे 33 करोड़ का भूमिपूजन एवं 12 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन शामिल है


अपने लाडले विधायक के स्वागत में जुटा है पाटन
पाटन। छतीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को पाटन नगर में विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करँगे। श्री बघेल के स्वागत के लिये जिला प्रशासन के साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में कोई कसर नही छोड़ना नही चाहते जिसके लिये नगर में बैठक आयोजित की जा रही है नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप लगातार कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा कर रहे है नगर में भव्य भवनों का निर्माण हुआ है जो नगर शोभा बढ़ा दिया है नगर के सभी प्रवेश द्वारों में चौक का निर्माण किया जा चुका है जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। जिनमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज भवन ,यादव समाज भवन , प्रेस क्लब भवन ,कृषक सदन ,विप्र समाज भवन, उत्कल समाज भवन ,वार्ड पांच में गौरा गौरी के पास सामुदायिक भवन निर्माण, शीतला मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण, पटेल समाज भवन निर्माण,अखरा स्कूल में सभाकक्ष, चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज में हॉस्टल एवं छात्रावास निर्माण, रावण भाठा में रावण मूर्ति का निर्माण ,एस एल आर एम सेंटर में शेड निर्माण, मॉडल वाल का निर्माण,अटारी में खूबचन्द बघेल मूर्ति स्थापना एवं अनावरन,जनपद के पास छतीसगढ़ महतारी के मूर्ति स्थापना एवं अनावरण,अटारी मुक्तिधाम निर्माण ,वार्ड 2 में मुक्तिधाम निर्माण, खोरपा वार्ड में गार्डन निर्माण, चंडी मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण, परमेश्वरी भवन के पास भवन विस्तारीकरण,कालेज में बाउंड्रीवाल निर्माण, अखरा दाईं मंदिर से गुजरा नाला तक सीसी रोड निर्माण,नगर पंचायत अंतर्गत अहाता निर्माण, इंटर लॉकिंग,लेंड स्केपिंग,सीसी रोड एवं डामरीकरण का कार्य शामिल है
भूमिपूजन के कार्य— नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन करेंगे जिसमे वाचनालय के पास व्यवसायिक दुकान निर्माण,कन्या शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, उदयराम सभागार को तोड़कर व्यवसायिक परिसर निर्माण, समुदायिक भवन निर्माण कार्य, पाटन प्राथमिक शाला के पुराने भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण कार्य, देवांगन समाज भवन के पास समुदायिक भवन को तोड़कर नया पुनर्निर्माण ,प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी भवन के ऊपर में हाल एवं टॉयलेट निर्माण ,आत्मानंद चौक के पास पुराने भवन को तोड़कर नए व्यवसायिक परिसर का निर्माण, जगन्नाथ मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन एवं शेड निर्माण , अखरा स्कूल के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन निर्माण ,चंडी मन्दिर परिसर में डोम निर्माण एवं नगर पंचायत कार्यालय भवन में उन्नयन कार्य के लिये भूमिपूजन करेंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *