12 नवंबर 2021 को होने वाला राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी एवं निष्ठा में शिक्षकों की भागीदारी को लेकर संकुल निपानी के हाई स्कूल में आज बीआरसी खिलावन चोपडीया पाटन तथा संकुल समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा के साथ जायजा लिया प्रभारी प्राचार्य श्रीमती एच एल बेलदार से कक्षा दसवीं के छात्रों को मानसिक रूप से तैयार करने की बात की।कक्षा 3री 5वी 8वी तथा 10वी के छात्रोको
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्व में शामिल होना है जिसके लिए अभ्यास की
आवश्यकता है।
पेपर की शुरुवात में ओ एम आर सीट को कैसा भरना है।
इस संबंध में कक्षा में बोर्ड में
लिख कर समझाया जा सकता है
साथ ही अध्ययन के विषयों से
बहुविकल्पीय प्रश्न तैयार कर संभावित उत्तर चयन करने
तथा उसे उत्तर पुस्तिका में किस तरहभरना है बच्चों को रूबरू
बीआरसी के द्वारा समझा गया।
प्रभारी प्राचार्य नेे इसके लिए अभ्यास की आवश्यकता पर
जोर दिया गया
निपानी संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा पुराने प्रश्न सेट
उपलब्ध कराने का आश्वासन
दिया।