बच्चों में छिपी कलात्मक प्रतिभा को उभारने कला उत्सव का आयोजन,,

5 अक्टूबर से दुर्ग ब्लाक,7 अक्टूबर से पाटन ब्लाक में,,

पाटन —कला उत्सव का आयोजन 5 अक्टूबर से ???बच्चो मे छिपी कलात्मक प्रतिभा को उभारने एवम शिक्षा मे कला को बढ़ावा देने किया जा रहा है कला उत्सव का आयोजन दुर्ग ब्लाक मे 5 अक्टूबर एवम पाटन मे 7 अक्टूबर से???स्कूल शिक्षा विभाग एवम साक्षरता विभाग के द्वारा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने ,उसे पोषित करने और शिक्षा मे कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष भी कला उत्सव का आयोजन ऑनलाईन मोड पर किया जा रहा है। दुर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य एवम जिला मीडिया प्रभारी जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने बताया कि कला उत्सव 2021 का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया जा रह है जो पारंपरिक लोक कलाओं और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केंद्रित होगी।कक्षा 9 वी से 12 वी मे अध्ययनरत सरकारी एवम गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का उदघाटन जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के उद्बोधन से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग डॉ के वी राव,विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन टी आर जगदल्ले एवम धमधा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी खरे सर ,कला उत्सव के जिला प्रभारी अधिकारी अभय जायसवाल,जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र पांडेय उपस्थित रहेंगे।
???????
विकासखंड स्तरीय ऑनलाइन आयोजन की समयसारिणी
विकासखंड-पाटन, जिला-दुर्ग

दिनांक-07अक्टूबर 2021
गुरुवार (प्रथम दिवस)
????????
समय- दोपहर 12 बजे से उद्घाटन सत्र एवं
विधा-गायन (शास्त्रीय संगीत)

,
समय दोपहर-2 बजे से
विधा-वादन (लोक संगीत)

,
समय-3 :15 बजे अपरान्ह से
विधा-दृश्यकला (द्विआयामी)

,
दिनांक-08 अक्टूबर (शुक्रवार)
(द्वितीय दिवस)
समय-12 बजे दोपहर से
विधा-गायन(लोक संगीत)

समय-02 बजे अपरान्ह
विधा-वादन(शास्त्रीय संगीत)


समय-03 बजे अपरान्ह
*विधा-दृश्यकला(त्रिआयामी

दिनांक-09 अक्टूबर (शनिवार)
तृतीय दिवस
समय-12 बजे से
विधा-स्थानीय खेल खिलौने

समय-02 बजे अपरान्ह
विधा-नृत्य (लोक संगीत)

समय-3:30 बजे अपरान्ह
विधा-नृत्य(शास्त्रीय संगीत)
एवं
समापन सत्र

सभी प्रदर्शन के लिए अधिकतम 5 मिनट निर्धारित है ।इसी समय मे विद्यार्थियों को अपना परिचय व प्रदर्शन सम्पूर्ण करना होगा।
विशेष रूप से सभी विद्यार्थियों को अपने प्रदर्शन को 5 मिनट का वीडियो बनाकर रखना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *