पाटन। ब्लाक के कुर्मिगुंडरा में शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला में बने बच्चो को आधुनिक तकनीक से पढ़ाई करने स्मार्ट क्लास बनाया गया है साथ ही बच्चो की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने विभिन्न विषयों की पुस्तक संग्रह कर की लाइबेरी बनाया गया है पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने वाटर कुलर ग्राम पंचायत द्वारा व केयर इंडिया द्वारा बनाया गया है सरपंच पार्वती आडिल ने बताया कि बौद्धिक विकास से ही लोगो का जीवन सार्थक बन सकता है बच्चो की अच्छी पढ़ाई के लिए जो भी करना पड़े वो हम करने का प्रयास कर रहे है प्राथमिक शाला के रखरखाव व व्यवस्थापन में होने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त आय अर्जित करने पंचायत द्वारा शाला प्रबंधन समिति व प्रधान पाठक को दो एकड़ तीस डिसमिल जमीन का दस्तावेज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओ एस डी आशीष वर्मा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यछ जवाहर वर्मा जिला पंचायत उपाध्यछ अशोक साहू जिला पंचायत सभापति दुर्गा कमलेश नेताम जनपद पाटन के सभापति रमन टिकरिहा ब्लाक कांग्रेश कमेटी अध्यछ राजेश ठाकुर जनपद सदस्य वंदना वर्मा सरपंच पार्वती आडिल व पँचगणो के हाथों सौपा गया साथ ही अतिथियों ने पहली व दूसरी कच्छा के बच्चो को स्कूल बैग व पानी बोतल वितरण किया सरपंच ने स्कूल में कीचड़ से बचाव के लिए पेवर ब्लाक व मंच की ढलाई के लिए राशि स्वीकृत करने का मांग पत्र सौपा मुख्यआतिथि आशीष वर्मा ने स्कूल में बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए सरपंच द्वारा किये गए मांग को पूरा करने आस्वस्त किया सभी आमंत्रित सदस्यों ने कार्यो की तारीफ करते हुए शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने आस्वस्त किया कार्यक्रम में पंचगण परमानंद साहू धनमत साहू दिलीप वर्मा कामिनी ठाकुर कुसुम यादव नन्दनी ठाकुर सत्येंद्र साहू चन्द्रिका साहू ईश्वरी ठाकुर टेवन पटेल ढालू ढीमर राजेश साहू राजेस्वरी यादव इंद्राणी यादव के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।