रिपोर्टर-अंकित बाला
कांकेर।जिले के पखांजुर में कुछ दिन पहले आदिवासी क्षात्र युवा संघठन द्वरा ABVP कार्यकर्ता विक्रम मल्लिक पर कॉलेज में प्रवेश के नाम पर एक क्षात्रा से पांच हजार की मांग को लेके आदिवासी क्षात्र युवा संगठन ने विक्रम पर आरोप लगायत था जिसको खंडन करते हुए प्रार्थी इशवर पुराने ने कहा उसे कॉलेज में प्रवेश को लेके कोई पैसा नही मंगा गया उस पर लगये गए आरोप बेबुनियाद है जिसका आज अनुविभागिय अधिकारी को इसकी जानकारी के साथ ज्ञापन भी दिया गया।साथ ये भी कहा कि ABVP कार्यकर्ता विक्रम को बदनाम करने के लिये उस पर जूठा आरोप लगाया गया।