अपनी निष्क्रियता को छुपाने जनपद सदस्य कर रहे अनर्गल विलाप- धनेश सिन्हा

पाटन। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं कार्यकारणी सदस्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर धनेेेश सिन्हा ने जनपद सदस्य रवि सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर लगाए गए आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रानितराई क्षेत्र का विकास देखकर जनपद सदस्य रवि सिन्हा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं उन्हें लोगों का सामना करने में संकोच होने लगा है। हर जगह बस उन्हें यही डर सताता है कि कहीं कोई भूपेश बघेल की तारीफ़ सुनने को न मिल जाये। आप अपनी जवाबदारी जिम्मेदारी से विमुख हो चुकें हैं प्रदेश की सरकार भूपेश बघेल के करिश्माई नेतृत्व में पाटन विधानसभा औऱ राज्य में चहुमुखी विकास किसान, युवा, महिला, मजदूर, छात्र-छात्रा, सभी को मद्देनजर ध्यान में रखते हुये हो रहा है, पूरे पाटन छेत्र, सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत, आदिवासी भाई, महिला, बुजुर्ग, नवजवान, युवा, छत्तीसगढ़ की जनता, खुश है, सभी वर्ग खुशहाल है, रवि सिन्हा की मति कुंद हो चुकी है वो बौद्धिक दिवालिया हो चुके हैं उन्हें सिर्फ़ मीडिया में अपना नाम की इतनी चाह है अनर्गल रुदाल राग अलाप रहे हैं, उनकी निष्क्रियता, अकर्मण्यता के कारण ही क्षेत्र की जनता उन्हें भूला चुकी है इसीलिए उन्हें ख़ुद को राजनीतिक रूप से सजीव साबित करने के लिये बीच बीच में दफड़ा बजा बजा कर लोगों को बताने की आवश्यकता पड़ रही लोगो को गुमराह करने की यह मिथ्या आरोप वाली साजिशें, नापाक मंसूबे कभी भी सफ़ल नहीं हो पायेंगे।

धनेश सिन्हा ने आगे कहा कि- रवि सिन्हा यह बताएं कि उन्होंने जनपद सदस्य बनने के बाद क्षेत्र के विकास में क्या भूमिका निभाया हैं, अपने खुद को अतिथि बनवाने के लिए लालायित हैं, वह खुद ही क्षेत्र की जनता से दूर हो गए है, रवि सिन्हा पहले अपने खुद के गिरेबान में झांके, और पहले आईना में स्वयं को देखें कि एक जनप्रतिनिधि की भूमिका जनता व समाज हित के कार्यों के लिए क्या होती है, अपनी निष्क्रियता को छुपाने के लिए उनको अपने खुद को अतिथि बनवाने के लिए अनाप सनाप बयान का सहारा लेना पड़ रहा है, जो कि खुद की अस्तित्व को बचाने असफल प्रयास है, इससे यही साबित होता हैं कि जनता की बीच मे रवि सिन्हा निष्क्रय हैं, क्षेत्र के किसी भी जनता के सुख दुःख न ही सम्मिलित होते है, और न ही कोई सम्पर्क हैं, जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीण जन न बुलाना चाहते, जनता के जनमत का अपमान कर रहे हैं, जिस क्षेत्र की जनता ने रवि सिन्हा को चुना हैं उन के लिए रवि सिन्हा के पास समय नहीं है ऐसे जनपद सदस्य को धिक्कार है, जो अनर्गल विधवा विलाप कर क्षेत्र की जनता का अपमान कर रहे हैं, जिस जनता ने उन्हें वोट दिया है उन्हीं का अपमान कर रहे हैं, ऐसे जनप्रतिनिधि को पद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसे ओछी सोच, और गिरी हुई मानसिकता रखने वाले जनपद सदस्य को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *