दुर्ग। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय रथ द्वारा दुर्ग जिले केतीनों विकासखंडों के ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया जा रहा है।
श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग एवं देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा जिला पंचायत दुर्ग परिसर से हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को ग्राम पंचायतों के लिये रवाना किया गया। स्वच्छता जागरूकता रथ द्वारा ग्राम पंचायत रिसामा, चिरपोटी, मचांदुर, पाउवारा, डूमरडीह, उमरपोटी, कुथरेल, भानपुरी, कोड़िया, कोकड़ी, हनोदा, ज.पं. दुर्ग का भ्रमण किया गया। रथ द्वारा प्रतिदिन न्यूनतम 05 से 06 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर फ्लैक्स एवं लाउड स्पीकर के माध्यय से ग्रामीणों को स्वच्छता, ओ.डी.एफ. प्लस, स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान, सोख्ता गड्ढों के महत्व, दूषित जल से होने वाली हानियों एवं समुचित निपटान, गोबरधन योजना के लाभ, फिकल स्लज के उचित निपटान, राष्ट्रीय नारा लेखन प्रतियोगिता एवं स्वच्छ भारत मिशन के सभी घटकों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता रथ भ्रमण हेतु तैयार की गई रूट चार्ट की जानकारी से ग्राम पंचायतों को अवगत कराया जा चुका है। एस. आलोक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा ग्राम पंचायतों में रथ भ्रमण हेतु निर्धारित तिथियों में ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान एवं स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किये जाने हेतु सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्राहियों आदि को निर्देशित किया गया है। उक्त अवसर पर के.के. तिवारी, परियोजना अधिकारी, डाॅ. सोनाली ठाकुर, सहायक परियोजना अधिकारी, गिरीश माथुरे, जिला समन्वयक, राजेश तांडेकर, जिला सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जि.पं. दुर्ग, सी.एल. देवांगन एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत दुर्ग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत रिसामा, जनपद पंचायत दुर्ग में स्वच्छता जागरूता रथ के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता रथ भ्रमण के साथ श्रमदान कर सार्वजनिक स्थल जैसे चंडी चैक, अटल चैक, बाजार पारा, इंदरा आवास पारा आदि की साफ-सफाई की गई, घर-घर सम्पर्क कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया, स्वच्छता बैठक का आयोजन कर गिरीश माथुरे, जिला समन्वयक व राजेश तांडेकर, जिला सलाहकार स्वभामिग्रा द्वारा उपस्थित सरपंच, सचिव, पंच, स्वच्छग्राही समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों को स्वच्छत के महत्व, ओ.डी.एफ. प्लस के घटक एवं सोख्ता गड्ढा निर्माण से होने वाले लाभ व दूषित जल से होने वाली हानियों के संबंध में जानकारी दी गई, जिससे ग्राम में स्वच्छता का स्थायित्व बना रहे व ग्रामीणजन बीमारियों से मुक्त रहे। उक्त अवसर परयोगिता चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य, श्री लेखन साहू, जनपद सदस्य, गीता महानंद, सरपंच, बैकुण्ठ महानंद, गौठान समिति अध्यक्ष, तिजीया बाई साहू, पूर्व जनपद सदस्य, पूर्णिमा साहू, निर्मला साहू, पंच, रविशंकर खुसरो, विकासखंड समन्वयक, डामिन साहू, संकुल समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), ज.पं. दुर्ग, धारेन देवांगन सचिव, माॅ शीतला स्व सहायता समूह एवं श्री श्री स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत पंदर, जनपद पंचायत पाटन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रमदान कर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई, जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए स्वच्छता के महत्व के संबंध में बताया गया एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में रामबाई सिन्हा, अध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन, देवेन्द्र चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष, ज.पं. पाटन, दिनेश साहू, सभापति, गुलाब ठाकुर, सभापति, राजाराम गहिरवार, विधायक प्रतिनिधि, डागेश्वरी धनकर, बिमला कोसरे, सदस्य, जनपद पंचायत पाटन, वेदकुमारी वर्मा, सरपंच, दिनेश वर्मा, उपसरपंच, लोकेश वर्मा, पंच, नीलमणी चंदेल, विकासखंड समन्वयक, नरेश साहू, संकुल समन्वयक, स्वभामिग्रा, लोचन बंजारे, अंकित शर्मा, यंग प्रोफेसनल, सरिता साहू, पी.आर.पी., भुनेश्वर गजपाल, सचिव, अन्नपूर्णा स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।