तेज बारिश से ढ़ह गई दीवार, सो रही दादी और नातिन की दबकर मौत


बेमेतरा । बीते करीब पांच दिनों से छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है। कहीं मूसलाधार बरसात, तो कहीं रूक—रूककर हो रही बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन के लिए परिस्थितियां प्रतिकूल बनी हुई हैं। ताजा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक से आया है, जहां पर बारिश की वजह से एक मकान की दीवार ढ़ह गई, जिसकी चपेट में दादी और नातिन आ गए और उनकी मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत मारो के ग्राम खेड़ा में बीती रात तेज बारिश से एक घर का दीवार गिर गया। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है, जब दादी और नातिन सोए हुए थे। दादी की उम्र 80 तो नातिन की महज 20 साल ही थीं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह से गांव में मातम पसरा हुआ है। मारो चौकी पुलिस एवम राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच चुके है। नांदघाट थाना के मारो चौकी की पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नातिन और दादी कच्ची घर मे सोए थे रात भर हुई बारिश आए देर रात अचानक कच्चा मकान गिर गया जिसमें दबने से दोनो की मौत हो गयी है। मृतिका का नाम धनैया बाई यादव उम्र 80 वर्ष एवम ईश्वरी यादव 20 वर्ष बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *