पाटन—राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह के अंतर्गत जामगांव एम परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बटंग के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को एनीमिया से बचने एवं स्वास्थ्य वर्धक जानकारीआयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा दिया गया। श्रीमती कुर्रे ने शिशु के माताओं को आयरन और फोलिक ऐसिड एवं कृमि की दवाई समय पर लेने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि आयरन युक्त आहार पालक, गाजर, शकरकंद, दालें ,मुनगा भाजी, आंवला ,अमरूद का सेवन करने की सलाह दी गई। एवं दिन में दो घंटे आराम करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि धात्री माताओं के लिये शतावरी चूर्ण एवं मुलेठी लौह फायदे मंद है। इस समय आगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता वर्मा अन्नपूर्णा ठाकुर मोतिम साहू रिना नायक ललिता निषाद एवं शिशुवती, धात्री माता आदि उपस्थित थे