शिकसा द्वारा भजन संध्या आओ भजे गणपति गणराज का हुआ आयोजन

            शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान गणेश जी उत्सव के अवसर पर गणेश जी की स्तुति करने आनलाइन भजन संध्या का  कार्यक्रम  आओ भजे गणपति गणराज का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन व सूरज श्रीवास लोक गायक व संरक्षक शिकसा छत्तीसगढ़ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
              सरस्वती वंदना- मंजुला श्रीवास्तव- व्याख्याताअरदा कोरबा व राजगीत- मंजूषा नायर-व्याख्याता अरदा कोरबा ने प्रस्तुति दिया  
                  सर्वप्रथम संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन"आस" ने कार्यक्रम के आयोजन पर बात रखी।
                     तदपश्चात अध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल,संयुक्त सचिव  बोधीराम साहू, जितेन्द्र कुमार रत्नाकर संगठन मंत्री व सूरज श्रीवास संरक्षक  ने अपने विचार रखे।
           भजन संध्या कार्यक्रम में महेत्तर लाल देवांगन- सहा.शिक्षक छिर्रा,रशीदा बानो-सहा.शिक्षक बिंझरा,रामकुमारी देवांगन-शिक्षक जेन्जरा,नीता त्रिपाठी सहा.शिक्षक सेक्टर 6 भिलाई,मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा,दिनेश कुमार दुबे शिक्षक तखतपुर,घनश्याम प्रसाद श्रीवास- सहा.शिक्षक बालको नगर,बुधनी अजय-सहा.शिक्षक  डुरूमगढ,प्रमोद आदित्य- प्राचार्य  सिवनी चांपा,विनोद कुमार सिंह- से.नि. प्राचार्य सरगबुदिया,द्रौपदी साहू-शिक्षिका कटघोरा,रेखा शर्मा- व्याख्याता लिमतरा,रागिनी चौहान -व्याख्याता जमनीपाली,जगजीवन कैवर्त्य-शिक्षक बरपाली,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण-व्याख्याता  खलारी बालोद 

प्रकाश चन्द्र चेलक-व्याख्याता रसमड़ा दुर्ग,खुशबू जैन- शिक्षक खैरवाही चारामा,देवनारायण राज- तलाई कुण्डी , रागिनी साहू- डुण्डेरा जयमाला उपाध्याय-शिक्षिका छपोरा, कौशिल्या खुराना-व्याख्याता अरदा, स्मृति मिश्रा- सहा.शिक्षक धनुहार पारा,सरस्वती राघव- शिक्षक दोंदेखुर्द, सुवर्णा मरई अंडा सहित कई लोगों ने भजन संध्या कार्यक्रम में गीत भजन व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी करियारे लोकगायिका व शिक्षिका जांजगीर व आभार प्रदर्शन डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।
इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *