रानीतराई ,
पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत रानीतराई में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के महिला कार्यकर्ता का सम्मान पोषण माह 2021 अभियान के अंतर्गत पोषण व्यंजन प्रतियोगिता प्रदेश स्तरीय में जिला दुर्ग परियोजना पाटन सेक्टर के ग्राम रानीतराई आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 नंद घर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भोजा टिकरिहा को व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के द्वारा सम्मान किया गया। इस उपलब्धि पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कार्यकर्ताओ सहित रानीतराई ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन सहित पूर्व सरपंच श्रीमती करुणाराज साहू , समाजसेवी धनराज साहू ,महेंद्र साहू ,शीतल देवांगन ,उप सरपंच श्रीमती सुआंजना चकधारी , शिव कुमारी साहू , प्रशांत तिवारी , जितेन्द्र धुरंधर , मंजु अंगारे ,सरोज साहू , कामता ठाकुर , शशिप्रभा टिकरिहा , उर्मिला बंछोर , लीना बंजारे , ने बहुत-बहुत बधाई दिए एवं पोषण माह के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मन एवं लगन से कार्य को सफल बनाने का आह्वान किया , ताकि सभी बच्चे सुपोषित हो सके। पंचायत के सभी पदाधिकारी एवं ग्रामवासी द्वारा बहुत-बहुत बधाई प्रेषित किए है।