संकुल समन्वयक ने किया उच्च प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन….नियमित ईमला लेखन पर दिया जोर

पाटन। संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने 13 सितंबर को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया । अवलोकन के दौरान उन्होंने पठन , लेखन कौशल विकास हेतु प्रत्येक बच्चे को नियमित रूप से ईमला लेखन हेतु प्रोत्साहित किया तथा प्रतिदिन पुस्तक पढ़ने प्रेरित किया। कक्षा 6वीं के बच्चों को विज्ञान विषय मे ” हमारा पर्यावरण ” के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । तथा बच्चों को पुस्तक पढ़ने अवसर दिया गया । उन्होंने मुस्कान पुस्तकालय का नियमित उपयोग करते हुए नियमित रूप से पुस्तक पढ़ने एवम पढ़े हुए जानकारी को अपने समझ के अनुरूप लिखने प्रेरित किया । सौ दिन सौ कहानियां पुस्तक का नियमित पठन एवम उनसे सम्बन्धित मौखिक प्रश्न करने शिक्षकों को कहा गया । कक्षावार विषयवार निर्धारित लर्निंग आउटकम की प्राप्ति हेतु सतत रूप से प्रयास करने जोर दिया गया । बेसलाइन आकलन में दर्ज सभी बच्चों को शामिल करने आवश्यक प्रयास करने तथा बेसलाइन टेस्ट की एंट्री पोर्टल पर निर्धारित समयावधि में करने मार्गदर्शन दिया गया । इसके अलावा NAS की तैयारी एवम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष फोकस किया गया । अवलोकन के दौरान संस्था प्रमुख नरेश यादव , श्रीमती पूर्णिमा यादव , सुशील कुमार साहू उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *