भिलाई। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निवास सेक्टर- 5 भिलाई में छग वुड बॉल एशोसिएशन का गठन किया गया । जिसमें संरक्षक विजय बघेल सांसद दुर्ग ,अध्यक्ष दीपक अग्रवाल(आई. ए.एस) राजभवन रायपुर सचिव जितेंद्र पटेल(क्रीड़ा अधिकारी कलिंगा महाविद्यालय), उपाध्यक्ष पोखन साहू(पाटन), उपाध्यक्ष युवराज श्रीवास्तव (बिलासपुर) ,कोषाध्यक्ष अंजय चौधरी(महासमुंद) ,सह सचिव सजन साहू ( जांजगीर–चांपा) संगठन सचिव जयन्त वर्मा (भिलाई) कार्यकारणी सदस्य श्रृंगी शर्मा (बलौदाबाजार) को सर्वसम्मति से चुना गया। सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ वुड बॉल एशोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को वुड बॉल खेल के विकास के लिए अपनी शुभकामनाये एवम अग्रिम बधाई दी।