बेमेतरा:-प्रधानमंत्री आवास योजना से तुलसी के पक्के मकान का सपना हुआ साकार

बेमेतरा। मेहनत मजदूरी कर तुलसी बाई ढीमर अपने परिवार का गुजर बसर कर रही थी। प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी से उसके पक्के मकान का सपना पूरा हो गया है। तुलसी जो कि अन्य पिछड़ा वर्ग से है वे बताती है कि उनका सपना था के उनका भी पक्का मकान हो लेकिन गरीबी के चलते मकान बनाने में असमर्थ थे। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता रहता था जिस कारण उनका पूरा परिवार बहुत तकलीफ से गुजर बसर कर रहा था। फिर एक दिन उनके वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देने एवं फर्म प्राप्त करने के लिए नगर पालिका परिषद बेमेतरा द्वारा शिविर लगाया गया, जिसमे तुलसी बाई ने भी आवेदन किया। आवेदन करने के 02 महीने में ही प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्राप्त हो गई तथा इसके पश्चात 04 माह में तुलसी का मकान बनकर तैयार हो गया जिसमें वे तथा उनका परिवार निवास करने लगे। तथा कुछ हि दिनों में तुलसी का अपने पक्के घर का सपना साकार हुआ। तुलसी बारिश के मौसम मे भी अब अपने खुद के मकान मे सुकुन से रह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *