कांकेर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने आज आयोग के अध्यक्ष श्री पटेल से कांकेर प्रवास के दौरान चर्चा किये। आयोग के अध्यक्ष श्री पटेल ने जनगणना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ओम प्रकाश साहू को पिछड़ा वर्ग के जनगणना को ग्रामसभा के माध्यम से भी लोगों को जानकारी देने की बात कही ।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग पिछड़ा वर्ग के जनगणना करने वाले अधिकारी कर्मचारी का सहयोग करें ताकि हमारा वास्तविक जनगणना सरकार तक पहुंचे ताकि आने वाले समय में पिछड़ा वर्ग को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश पटेल गंगाराम बघेल कोषाध्यक्ष फुलचन दीवान जिला अध्यक्ष कोंडागांव संतोष साहू गुड्डू रामगोपाल यादव निर्मल सिन्हा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।