उतई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में विगत दिनों ग्राम सभा की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें कुछ ग्रामीणों ने गोठान समिति अध्यक्ष बलराम चंद्राकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके निष्क्रियता के चलते गोठान का संचालन सही ढंग से नही हो पा रहा है व महिला सदस्यों के साथ सही ढंग से बर्ताव नही करते है। इस कारण चन्द्राकर को अध्यक्ष पद से हटाया जाए।
गोठान समिति अध्यक्ष बलराम चंद्राकर ने आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कुछ विघ्नसंतोषी लोगों को मेरा अध्यक्ष बनना रास नही आ रहा है । इस कारण तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे है। किसी भी महिला सदस्यों को मेरे द्वारा आज तक कुछ भी नही कहा गया है जबकि गोठान का संचालन शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा।कुछ ग्रामीण अपनी वाहवाही लुटाने के लिए मेरे ऊपर आरोप लगाते है जो सरासर गलत व बेबुनियाद है।